Jal Ka Mahatva : जल का महत्व - जल ही हमारे जीवन का जरूरी श्रोत है, ये कुदरत का एक अनमोल तोहफ़ा है इसीलिए पृथ्वी का कोई भी प्राणी पानी के बिना जीवित नहीं रह सकता। पृथ्वी पर जीवित रहने के लिए, पशु - पक्षियों एवं पेड़ पौधों
के लिए सबसे जरूरी पानी और हवा है इनके
बिना तो धरती पर जीवन की कल्पना करना नामुमकिन होगा।
किन्तु यह सब कुछ जानते हुए भी कि पानी हमारी जिंदगी का बहुमूल्य श्रोत है किन्तु फिर भी हम रोजाना बिना कोई परवाह किये बिना पानी की बड़ी मात्रा बर्बाद कर देते हैं यदि हम इसी तरह जल को बर्बाद करते रहे तो वो दिन दूर नहीं होगा जब हम पानी की एक - एक बूँद के लिए तरसेंगे।
किन्तु यह सब कुछ जानते हुए भी कि पानी हमारी जिंदगी का बहुमूल्य श्रोत है किन्तु फिर भी हम रोजाना बिना कोई परवाह किये बिना पानी की बड़ी मात्रा बर्बाद कर देते हैं यदि हम इसी तरह जल को बर्बाद करते रहे तो वो दिन दूर नहीं होगा जब हम पानी की एक - एक बूँद के लिए तरसेंगे।
पृथ्वी पर जीवित रहने के लिए पानी की बूंद - बूंद को बचाना
होगा, हमें आज से ही यह प्रण लेना होगा के अब हम जल को कभी बर्बाद नहीं करेंगे, ज्यादा
से ज्यादा वृक्ष एवं पौधे लगाएंगे और जल का व्यर्थ प्रयोग क्क्रना बंद करेंगे।
No comments:
Post a Comment